मिर्जापुर, अक्टूबर 20 -- मिर्ज़ापुर। जिले भर में हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं रात में भजन संध्या का आयोजन किया गया। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के हनुमान मंदिर भक्ति गीतों से गुलजार रहे। क्षेत्र के हनुमान मंदिर व विद्यालयों में मनाया गया धूम धाम से हनुमान जयन्ती। अदलहाट के धोबही ग्राम में हनुमान जयंती का महापर्व अत्यंत भक्तिभाव और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव में एक भव्य पंडाल तैयार किया गया। जिसमें राम भक्त हनुमान की आकर्षक मूर्ति स्थापित करके विधिविधान से पूजन-अर्चन की गई। पंडाल को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया था। जिससे पूरा वातावरण दिव्य और मनमोहक हो गया। सुबह से ही हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और भजनों का पाठ शुरू हो गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भ...