नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी भगवान हनुमान जी पर अपनी पूरी आस्था रखते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। दोनों ने भगवान हनुमान जी की एक तस्वीर के साथ अपने फैंस को हनुमान जयंती की बधाई दी। दोनों जो भगवान् में पूरी आस्था रखते हैं। ऐसे में इनका ये पोस्ट पसंद किया जा रहा है। इंडस्ट्री के कई और सितारों ने हनुमान जयंती पर पोस्ट शेयर किया था। शनिवार को देशभर में मनाई गई हनुमान जयंती के मौके पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के भगवान की तस्वीर शेयर की जिसपर राम लिखा हुआ था। स्टार कपल के अलावा शिल्पा शेट्टी, एषा देओल, चिरंजीवी, जैकी भगनानी, निम्रत कौर समेत कई सेलेब्रिटीज ने इस खास दिन की शुभकामनाएं अपने फैंस को भेजी। अनुष्का और विराट की भगवान में ग...