नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर पत्थरबाजी हुई। इस मामले पर पुलिस ऐक्शन मोड में नजर आ रही है। अब इस मामले के बाद को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा की शिकायत पर पांच नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में अब तक 9 लोगों को गिफ्तार किया गया है। पत्थरबाजी की घटना के विरोध में आज रविवार को करणी सेना ने गुना बंद का आह्वान किया है। आरोपियों पर हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़, बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा पार्षद ने अपनी शिकायत में गोली चलने तक की बात कही है। शनिवार को हनुमान जयंती पर शाम 4 बजे शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में आगे डीजे चल रहा था और पीछे युवा नाचते हुए आगे बढ़ रह...