सिमडेगा, अप्रैल 12 -- बानो, प्रतिनिधि। लचरागढ़ हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। मौके पर पुरोहित के रुप में उपस्थित प्रमोद पंडा के द्वारा विधिपूर्वक पूजा कराई गई। इसके बाद हवन किया गया। यजमान की भूमिका गौतम जैन ने निभाई। मौके पर श्रद्धालुओं के भीड़ लगी रही जहां भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारा का प्रसाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित अग्रवाल, गौतम जैन, प्रभात सेठिया, रिक्की अग्रवाल, अजय साहू सहित हनुमान युवा मंच के सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...