बागपत, अप्रैल 14 -- बागपत। बागपत के रिवर पार्क में श्री हनुमान ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री हनुमान इच्छापूर्ति मंदिर के निर्माण के शुभ अवसर पर सुंदरकांड का पाठ व भंडारे का आयोजन हुआ। धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से प्रसाद वितरण किया। श्री हनुमान ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश कुमार पंवार ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक होगा। यहां नियमित रूप से धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन व हनुमान चालीसा के पाठ से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...