रांची, अप्रैल 24 -- तोरपा, प्रतिनिधि। हनुमान जी का जन्मोत्सव मुंगलवार को तोरपा में धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री रामनवमी महासमिति की ओर से शाम में मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में दीप जलाये गये। महाआरती हुई। सामूहिक रूप से हनुमान चालिसा पाठ हुआ। जय बजरंग बली, जय हनुमान, जय श्री राम का जयघोष हुआ। शिव शिष्य परिवार की बहनों ने कई भजन गाये। श्री रामनवमी महासमिति की ओर से प्रसाद के रूप में खीर पुड़ी व बजरंग दल की ओर से लड्डू व मालपुआ का वितरण किया गया। पंडित हेमचंद झा ने अनुष्ठान कराया। इस मौके पर महासमिति के संरक्षक संतोष जायसवाल, रामजन्म सोनी, राधेश्याम भगत, प्रदीप भगत, सुबोध जायसवाल, कृष्णा भगत, चीकू जायसवाल, निशांत जायसवाल, दीपक तिग्गा, आशीष जायसवाल, नीरज जायसवाल, प्रतीक सोनी, सुभाष जायसवाल, एमपी सिंह, मोहित जायसवाल, ऋषभ षाडंगी, रोनक षाडंगी ...