गढ़वा, अप्रैल 14 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्थानीय महावीर मंदिर रक्सा (लाला बागी) में महावीर मंदिर सेवा समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर 12 घंटे का अखंड कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। उक्त अवसर पर समिति के द्वारा महाप्रसाद वितरण किया गया। उसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किए। भक्तगण रात भर हरे रामा हरे कृष्णा व हनुमान जी के भक्ति स्वरूप भजनों का जप करते हुए झाल मजीरा के साथ थिरकते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव ने उक्त अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव पर आयोजन सराहनीय है। उन्होंने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सभी को बधाई दी। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना प्रभु हनुमान से किया। विधायक ने कहा कि वह प्रभु बजरंगबली की कृपा से चुनाव जीते हैं । ईश्वर की कृपा से ही चुनाव म...