गाज़ियाबाद, अप्रैल 9 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। सी ब्लाक स्थित त्रिवेणी धाम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ यात्रा की शुरुआत होगी। बुधवार को मंदिर के महंत पंडित मदन मोहन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि शोभायात्रा में देवी-देवताओं की झांकियां व प्रतिमा के साथ-साथ राजस्थानी सांस्कृतिक बैंड शामिल रहेंगे। यात्रा पूरी होने पर भंडारा किया जाएगा। पप्पू पहलवान, प्रतीक माथुर, हरीश गौड़, राहुल शर्मा, श्याम शर्मा, आलोक प्रदर्शनी व आशीष बंसल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...