हल्द्वानी, अप्रैल 11 -- हल्द्वानी,संवाददाता। श्री हनुमान जन्मोत्सव से पूर्व शुक्रवार को श्री बालाजी मंदिर रूपनगर की ओर से निकाली गई शोभायात्रा ने शहर को भक्ति, उल्लास और परंपरा के रंग में रंग दिया। शाम 5 बजे श्री लक्ष्मी शिशु मंदिर से शुरू हुई यात्रा मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, जेल रोड, मुखानी होते हुए मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। पारंपरिक पिछोड़ा व आभूषणों से सजी महिलाओं की सहभागिता ने यात्रा में सांस्कृतिक सौंदर्य भी जोड़ा। यात्रा से पूर्व ध्वज पूजन संपन्न हुआ, जिसमें महंत पूरन चंद्र पाठक, विधायक बंशीधर भगत, विधायक सुमित हृदयेश, मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और आयोजन संयोजक मौजूद रहे। -- झांकियों में दिखी भक्ति की कलात्मक छाया: उत्तर प्रदेश के इटावा, फिरोजाबाद और मैनपुरी से मंगाई गई चार विशेष झांकियों ने श...