नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- Hanuman jayanti 2025: हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को है। हर साल हनुमान जी का जन्मदिवस चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार सालों बाद हनुमान जन्मोत्सव पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, शुक्र व बुध की युति से मीन राशि में लक्ष्मी नारायण योग, सूर्य व बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। सूर्य व शुक्र की युति से शुक्रादित्य राजयोग का संयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन चित्रा नक्षत्र का भी शुभ संयोग भी मिलेगा, जो कि अत्यंत फलदायी रहने वाला है। हनुमान जयंती पर बनने वाले राजयोग कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा। इन राशियों पर हनुमान जी की विशेष कृपा होने के संकेत हैं। जानें हनुमान जन्मोत्सव की लकी राशियां- यह भी पढ़ें- हनुमान ज...