मथुरा, अप्रैल 13 -- मथुरा, श्री हनुमान जन्मोत्सव पर महानगर के हनुमान मंदिर अखंड रामायण, हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ से गूंज उठे। भक्तों ने हनुमानजी का पूजन अर्चन किया। भव्य फूल बंगले सजाए गए। जगह-जगह भंडारे व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम हुए। महानगर में सुबह ही हनुमान जयंती को लेकर भक्त पूजन-अर्चन करने के लिए मंदिरों पर पहुंचे। छत्ता बाजार स्थित हनुमान गली के हनुमान मंदिर, प्रयाग घाट स्थित दक्षिण मुक्ति हनुमान, क्वालिटी चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, जनरल गंज स्थित हनुमान मंदिर, विश्राम घाट स्थित हनुमान मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहा। मंडी रामदास स्थित गली गुसाईं में हनुमान मंदिर पर महंत शशांक पाठक ने प्रात: हनुमंत लाल का पंचामृत अभिषेक कर सुंदरकाण्ड का आयोजन किया। सायंकाल को फूल बंगला सजा। इस दौरान श्रीनिवास शास्त्री, गोपाल शर्मा...