कानपुर, अप्रैल 11 -- कानपुर। श्री सालासर बालाजी मण्डल शनिवार व रविवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाएगा। शनिवार को सायंकाल 05:30 बजे श्री सालासर बालाजी मंदिर, कमला टावर से ध्वजा पदयात्रा निकाला जाएगा। ध्वजा यात्रा में 101 महिलाएं व भक्त बालाजी की पताकाएं लिए चलेंगे। ध्वजा यात्रा में पांच झाकियां भी होंगी। सांसद रमेश अवस्थी हनुमान पताका दिखाकर इसे रवाना करेंगे। ध्वजा यात्रा श्री सालासर मंदिर से विभिन्न मार्गों काहू कोठी, जनरलगंज, बादशाही नाका, हालसी रोड, धनकुट्टी, शक्कर पट्टी, नयागंज, बिरहाना रोड, गीता मंदिर फीलखाना होते हुए मंदिर में पूर्ण विश्राम लेगी। रात्रि 8 बजे से अमोघफलदायी संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। रविवार को नानाराव पार्क फूलबाग फल मंडी के पास नगर धार्मिक स्थल में प्रातः 9 बजे से विराट पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक आचार्य...