फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपराकाशी में धार्मिक उत्सव मनाने की जो परंपरा है वह बेहद ही अनूठी है। कोई भी धार्मिक त्योहार हो तो उस पर शहर के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। हनुमान जन्मोत्सव पर भी शहर में धार्मिक उल्लास का वातावरण देखने को मिलेगा। शहर के हनुमान मंदिरों में जिस तरह से इंतजाम किए जा रहे हैं उससे भव्य माहौल के बीच हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ के हनुमान और बालाजी मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव को देखते हुये तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान भी तय किए गए हैं। शहर के अढ़तियान स्थित बड़े बूढ़े हनुमान मंदिर में भव्य तरीके से सजावट की जा रही है। इसके साथ ही हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ, हवन आदि भी कराये जायेंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंतज...