कानपुर, अप्रैल 11 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को है। हनुमान मंदिरों में भव्य तैयारियां की गई हैं। पनकी स्थित हनुमान मंदिर में सुबह 05:30 बजे मंगला आरती होगी। इसके बाद पट दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। शुक्रवार को यहां बैरिकेडिंग कर दी गई। रात से ही यहां भक्त पहुंचने लगे थे। शहर में आज शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में दक्षिणेश्वर मंदिर, सोटे वाला हनुमान मंदिर, सीओडी ब्रिज मंदिर, जाजमऊ हनुमान मंदिर, किदवई नगर मंदिर समेट अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहेगी। यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। ज्योतिषाचार्य पं.मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म में एक पवित्र पर्व है, जो भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार संक...