जमुई, अप्रैल 14 -- झाझा,निज संवाददाता भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के पावन मौके के मद्देनजर शनिवार की दर रात तक बजरंगबली मंदिरों में भक्ति-भाव का माहौल छाया रहा। नक्षत्रों का सुयोग-संयोग यह कि उनके जन्म का पावन दिन भी उनका ही वार माने जाने वाले दिन यानि शनिवार को पड़ा। जबकि बीते साल भी यह उनके एक अन्य पावन दिन यानि मगलवार को पड़ा था। जन्मोत्सव को ले हनुमान मंदिरों में देर रात तक उत्सव की धूम रही। महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की खासी भीड़ भी देर रात तक डटी थी। श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम शहर के तमाम हनुमान एवं श्रीराम मंदिरों से लेकर ग्रामीण हलकों के मंदिरों में भी छाया दिखा। पवनपुत्र के किसी मंदिर में भजन-कीर्त्तन की महफिल जमी रही,तो कहीं मंदिर में महिलाओं ने सुदरकांड व रामायण पाठ आदि के जरिए श्रीराम के दुलारे को रिझाती,मनाती दिखीं। स्थानीय थाना के सा...