बागपत, अप्रैल 14 -- दाहा। टीकरी कस्बे के मां वैष्णो देवी शिव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर यज्ञ हुआ। बजंरग बली का विधि-विधान से पूजन किया गया। हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। इसके बाद बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। टीकरी कस्बे के मेन बाजार के मां वैष्णो देवी शिव मंदिर में हनुमान के जन्मोत्सव के दूसरे दिन पंडित धरेन्द्र शाश्त्री ने विधि-विधान के साथ बजंरग बली की पूजन अर्चना कराई। मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा के साथ कस्बे में शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। मंदिर से शोभायात्रा शुरू होकर मैन बाजार होते हुए पट्टी छीजाना, पट्टी भोजाना, पट्टी रतराना से होते हुए वापस मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई। बजरंग बली का फूलों से श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। जन्मोत्सव पर मंदिर को रंग बिरेगें गुब्बारों भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर प्रांगण में श्रद्...