नई दिल्ली, मई 12 -- कहते हैं कि इंसान के नाम का असर उसके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। इसलिए मां-बाप हमेशा बहुत सोच समझकर ही अपने बच्चे को कोई नाम देते हैं। हर पैरेंट्स के लिए ये बहुत ही स्पेशल मूमेंट होता है और थोड़ा कन्फ्यूजिंग भी। क्योंकि इतने सारे नामों में से भला कौन सा नाम चुना जाए, आसान टास्क तो बिल्कुल नहीं है। ज्यादातर पैरेंट्स की कोशिश रहती है कि वो अपने बच्चे को कोई ऐसा नाम दें जो उनके धर्म से भी जुड़ता हो और सुनने में भी अच्छा लगे। इसमें हनुमान चालीसा आपकी बड़ी मदद कर सकती है। जी हां, हनुमान चालीसा में ऐसे कई नाम छिपे हैं, जिन्हें आप अपने बेटे और बेटी के लिए चुन सकते हैं। ये ना सिर्फ शुभ हैं बल्कि सुनने में बेहद ही मॉडर्न और यूनिक भी हैं। तो चलिए देखें ये लिस्ट।हनुमान चालीसा में छिपे हैं बेटी के ये नाम 1) सरोज : सरोज का अर्थ कमल ...