विकासनगर, दिसम्बर 28 -- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा श्री राम लाल धर्मशाला में आयोजित श्री हनुमान चालीसा पाठ के तीन वर्ष पूर्ण होने पर डाकपत्थर रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों को श्री हनुमान चालीसा की प्रतियां एवं पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजन का उद्देश्य बच्चों को धर्म, संस्कार और भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...