मैनपुरी, मई 10 -- शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री एकरसानंद आश्रम में शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। दैवी संपद मंडल के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में हनुमान चालीसा पाठ में भारत माता की विजय कामना एवं भारत देश के वीर सैनिकों को अतुलित बल व शौर्य प्राप्ति की कामना की गई। महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर भारत के वीर सैनिकों द्वारा की जा रही सख्त कारवाई को लेकर हर कोई खुश है। भारत सरकार द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सही जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ओर मोदी सरकार ने देश के हर एक नागरिक का आज सर गर्व से ऊंचा कर दिया है, अब आतंकी भारत की ओर निगाह उठाने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे। हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत प्रसाद वितरित किया ग...