हरदोई, नवम्बर 3 -- शाहाबाद। नगर के कात्यायनी शक्तिपीठ पर देवउठान एकादशी के अवसर पर राष्ट्रीय जन जागरण सेवा न्यास के तत्वावधान में विशाल तुलसी नारायण विवाह का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नारायण की विवाह शोभा यात्रा नगर के बालाजी मंदिर से निकलकर चौक घंटाघर और बड़ी बाजार होते हुए शक्तिपीठ परिसर पहुंची, जहां परंपरागत रीति से भगवान नारायण और तुलसी विवाह की सभी रस्में संपन्न की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेहता ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हनुमान चालीसा की शक्ति और उसके श्लोकों की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि कलियुग में हनुमान जी साक्षात् विराजमान हैं। इसलिए प्रतिदिन उनका पूजन मनुष्य को ऊर्जावान बनाता है। भौतिकता की दौड़ में बच्चे मानसिक तनाव और अवसाद के शिकार हो रहे हैं। इसलिए माता-पिता को चाहिए कि वे संतानों की गतिवि...