हरदोई, नवम्बर 12 -- हरदोई। डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने मंगलवार रात जिला उपभोक्ता सहकारी समिति कार्यालय के बाहर हनुमान चालिसा का पाठकर विरोध जताया। किसानों ने जिला प्रशासन से तत्काल खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी में लिप्त कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलेभर में डीएपी न मिलने से किसानों के बीच आक्रोश तेजी से बढ़ता जा रहा है। खाद वितरण में हो रही अनियमितताओं और कालाबाजारी के आरोपों से किसान बेहद नाराज हैं। समितियों पर डीएपी के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे किसानों का कहना है कि दिनभर इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिल रही। अधिकांश समितियां या तो बंद हैं या फिर सीमित मात्रा में डीएपी दी जा रही है। निजामपुर निवासी हरिश्चंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्होंने सुर्जीपुर समिति पर पूरे दिन लाइन लगाई, लेकिन उन्हें केवल एक बोरी डीएप...