कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- स्थानीय कस्बा स्थित दीनानाथ पांडेय महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय बजरंगदल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में हनुमान चालीसा केंद्रों की संख्या के साथ-साथ संगठन के विस्तार पर चर्चा की गर्ई। बैठक के दौरान संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद ने जिले एवं ब्लाक के सभी पदाधिकारियों से कहा कि जिले भर में हनुमान चालीसा केंद्रों की संख्या के साथ-साथ संगठन का विस्तार करना है। राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष यशराज मिश्र ने बताया कि जल्द ही जिले में नए स्तर से टीम गठित की जाएगी। प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र शास्त्री ने युवाओं को संगठन के होने वाले प्रशिक्षण वर्ग के लिए भी प्रोत्साहित किया। बैठक के दौरान राजवीर मौर्य को जिलाध्यक्ष गौरक्षा परिषद बनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दले जिलाध्यक्ष यशराज मिश्र, जिला महामंत्री अनुराग भट्ट, अंक...