मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। श्री शीतला माता मंदिर धाम में रविवार को श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर का पूरा प्रांगण हनुमान चालीसा की चौपाईयों से गूंज उठा। संकल्प पूजन, संगीतमय सुंदरकांड से प्रारंभ हुआ अनुष्ठान एक साथ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ से पूर्ण हुआ। इस दौरान बागेश्वर धाम आश्रम पीठाधीश्वर बाबा बागेश्वर ने ऑनलाइन उपस्थिति के माध्यम से आयोजकों को साधुवाद देते हुए सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस पुनीत कार्यक्रम से गदगद उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही मऊ आना चाहूंगा। हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा नगर के शीतला माता मंदिर में रविवार को एक साथ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसके लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा अथक मेहनत कर शीतला माता मंदिर में श्री हनुम...