बदायूं, अक्टूबर 1 -- बिल्सी। श्री संकट मोचन दरबार में दरबार के प्रधान मंहत संजय शर्मा समेत भक्तों ने हनुमान जी पर चोला चढ़ाकर भव्य श्रृंगार किया। महंत संजय शर्मा ने कहा कि जो भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करता है, बाबा उसके सारे कष्टों को दूर कर देते है। इसलिए भक्तों को चालीसा का पाठ सप्ताह में एक बार अवश्य करना चाहिए। इसके बाद सीता रसोई में अनुराग महेश्वरी ने छोले चावल, बिस्किट, समोसा, जलेबी और बूंदी का प्रसाद का भोग लगवा कर प्रसाद का वितरण कराया। गुधनी-खौंसारा स्थित बलदेव धाम पर आचार्य ललित शर्मा और तहसील रोड स्थित शिव शक्ति ओम मंदिर पर श्री बालाजी भक्त मंडली के सेवादारों ने बालाजी महाराज का पर चोला चढ़ाकर भव्य श्रृंगार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...