एटा, सितम्बर 15 -- गांव ख्वाजगीपुर में सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में हनुमान चालीसा के पाठ पर रोक लगाने, विद्यालय में लगी देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाने के मामले में प्रधानाचार्य ने खुली बैठक कर ग्रामीणों के सामने माफी मांगी। इस दौरान मारहरा, मिरहची, पिलुआ का पुलिस फोर्स मौजूद रहा। प्रधानाचार्य के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। बुधवार को ख्वाजगीपुर में सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में हनुमान चालीसा के पाठ पर रोक लगाने, विद्यालय में लगी देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाने के चलते बच्चों के परिजन भड़क गए थे और हंगामा हुआ था। परिजन ने बताया था कि विद्यालय के कार्यालय में देवी-देवताओं की तस्वीरें लगी हुई थी उनको हटाकर भगवान गौतम बुद्ध की फोटो लगा दी गई थी। सुबह प्रार्थना में रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ बच्चों को कराया जाता था इस पर भी रोक लग...