हाथरस, अक्टूबर 9 -- सासनी। हनुमान मंदिर, काली मंदिर गांव गदाखेड़ा में बजरंग दल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक विशाल हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। बुधवार को जिला सेवा प्रमुख विद्याभूषण गर्ग ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने अपनी स्थापना के कुछ वर्षों बाद (1964 में) उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगर में राम-जानकी रथयात्रा का आयोजन शुरू किया था। इन यात्राओं का उद्देश्य समाज को जागृत करना था। हालाँकि यह किसी धर्म विशेष के विरुद्ध नहीं थी, फिर भी कई वर्गों ने इस यात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव पैदा किया और इसे हिंदू-समर्थक आंदोलन बताया। अंततः 1984 में विश्व हिंदू परिषद के हिंदू संतों ने इस यात्रा की सुरक्षा के लिए इच्छुक युवाओं का आह्वान किया। राम-जानकी की रक्षा के लिए बजरंगी हमेशा मौजूद रहते थे। इसलिए राम-जानकी रथयात्रा की सुरक्षा करने व...