जमशेदपुर, अगस्त 3 -- सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन संस्थान की ओर से तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत श्री हनुमान चालीसा कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों में प्रथम चिन्मया विद्यालय बिष्टूपुर की आंशी सिंह तथा द्वितीय अनुभव किशोर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा तथा तीसरे स्थान पर संत जेवियर इंग्लिश हाईस्कूल खासमहल की कृत्तिका कालिंदी रही। कक्षा 4-7 तक में प्रथम स्वर्णदीप घटक, केपीएस, द्वितीय आराध्या गुईं एसडीएसएम सिदगोड़ा तथा आराध्या शर्मा, कृष्णा पब्लिक स्कूल बिष्टूपुर, तृतीय देवस्मिता दास सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर, शताब्दी विश्वास, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को व कृतार्थ सिंह बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड सोनारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...