नई दिल्ली, जून 17 -- मंगलवार यानी हनुमान जी का दिन। इस दिन कुछ लोग मंगलवार का व्रत करते हैं और हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ हर मंगलवार और शनिवार को करना चाहिए, इससे मानसिक शांति मिलती है, भय से मुक्ति होती है और नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है। इसके अलावा आपके जीवन की कई परेशानियों का अंत होता है। हनुमान चालीसा में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ऐसा कोई आशीर्वाद नहीं है, जो हनुमान जी नहीं दे सकते हैं। हनुमान जी आठ प्रकार की सिद्धियां (अष्ट सिद्धि) और नौ प्रकार के वैभव (नवनिधि) के स्वामी हैं। खुद माता सीता ने हनुमान जी को ये वरदान दिए थे। हनुमान चालीसा के शुरू में ही एक दोहा है, जिसमें हनुमान जी से प्रार्थना की गई है, जिसमें पढ़ने वाला उनसे बल, बुद्धि, विद्या देने और जीवन के हर कलेश को दूर...