मैनपुरी, मई 24 -- ग्र्राम सुल्तानपुर में अधिवक्ता उदयवीर सिंह यादव के आवास पर रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को अंतिम दिन कथावाचक ज्ञानजी शुक्ला, मृदुला रामायणी ने सुंदरकांड के माध्यम से पवन पुत्र हनुमान के चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने जब हनुमान जी से कहा कि आप भगवान श्रीराम की सेवा के लिए ही अवतरित हुए हैं तो आप उनके कार्य पूरे करो। उन्होंने वर्तमान सामाजिक व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कलयुग की मार से बूढ़ा बाप लंगड़ा हो गया है और बेटा अंधा हो गया है। यदि समाज में भ्रष्टाचार और आतंकवाद को मिटाना है तो ताकत युवा की और दिमाग किसी बुजुर्ग का, जोश जवान का और होश बुढ़ापे का साथ होना जरूरी है। आचार्य ने श्रीराम के राजतिलक के साथ कथा का विश्राम किया। कथा समापन पर आयोजक एडवोकेट उदयवीर यादव ने कथावाचक का पगड़ी पह...