भभुआ, जनवरी 14 -- भगवानपुर प्रखंड के इस घाट पर दो दिनों तक लगेगा मकर संक्रांति का मेला कई गांवों के दुकानदार आए हैं सामान की बिक्री करने, लगी थी लोगों की भीड़ (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के हनुमान घाट मंदिर के पास बुधवार से दो दिवसीय मकर संक्रांति मेला शुरू हुआ। यहां आजादी के बाद से अबतक मेला लगता आ रहा है। मेला में प्रखंड के भगवानपुर, राधाखांड़, टोड़ी, कसेर, मोहनपुर, परमालपुर, खिरी आदि गांवों के लोग पहुंचे थे। मेले में बच्चों ने प्लास्टिक की कार, बस, पुतुल, सिनेमा, बांस की बांसुरी, काठ की गाड़ी की खरीदारी की। मेला परिसर में खिलौनों, चाट, पकौड़ी, जलेबी आदि की दुकानें सजी हुई थीं। भगवानपुर निवासी दीपक चौरसिया ने बताया कि वह अपने घर के बच्चों को मेला दिखाने लाए हैं। वह काठ की गाड़ी और इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदवाकर बच्चों को ले जा रहे हैं...