भभुआ, दिसम्बर 21 -- पेज चार की एक नजर खबर हनुमान घाट नदी पुल पर बंदरों का जमावड़ा बढ़ने से परेशानी भगवानपुर। प्रखंड के भभुआ अधौरा मुख्य सड़क के हनुमान घाट नदी पुल पर बंदरों का जमावड़ा बढ़ने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। बाइक सवार चालक सुधीर कुमार ने बताया कि बाइक पर कुछ लेकर आने जाने वाले लोगों पर कुछ खाने की चीज लेकर आने जाने को समझ कर झपट रहे हैं। जिससे जख्मी होने की संभावना से परेशानी बढ़ गई है। ए.स. शीतलहर से गरीबों में बढ़ी अलाव जलाने की मांग भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में कोहरा और शीतलहर से ठंड बढ़ने से महादलित टोली के लोगों में प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग बढ़ गई है। मंजारी और बुधिया मांझी ने बताया कि ठंड के कारण बूढ़े और बच्चों को बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कंबल का वितरण बहुत क...