भभुआ, जून 12 -- इस बैरियर पर सिपाही व कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने के बाद भी शिथिलता वन विभाग का बैरियर खुला रहने से तस्कर वन संपदा लेकर कर जाते हैं पार (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क की हनुमान घाटी के पास वन विभाग का बना बैरियर अक्सर खुला दिखता है। हालांकि यहां वाहनों की निगरानी करने के लिए वन विभाग द्वारा सिपाही व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। फिर भी बैरियर खुला रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्मी इधर-उधर रहते हैं या फिर कक्ष में बैठे रहते हैं। जबकि इस बैरियर से अधौरा प्रखंड के अलावा यूपी के खलियारी से वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। रामबली बिंद बताते हैं कि इस पथ से तस्कर भी वन संपदा की तस्करी करते हैं। इन्हें रोकने के लिए वन विभाग का टोड़ी में अतिरिक्त बैरियर बनाया गया है। इन दिनों जंगल क्...