मऊ, मार्च 12 -- मऊ, संवाददाता। नगर के बालनिकेतन रेलवे क्रॉसिंग स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर पर श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड पाठ के साथ एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सबसे पहले श्री हनुमान जी महाराज के महामंत्र का सामूहिक जाप करते हुए श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ किया। इस अवसर पर समिति के प्रमुख राम लोहिया और जेएन सिंह द्वारा होली गीत की शुरुआत करते ही पूरा वातावरण होली मय हो गया। सभी झूमते हुए कहवा रंगवला पगड़िया हो तथा होली खेलें रघुवीरा अवध में, केकरे हाथे कनक पिचकारी केकरे हाथे अबीरा पारंपरिक गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान डॉ. रामगोपाल गुप्त, सर्वेश राय, अनुपम पाण्डेय, अजय मिश्र, आनंद गुप्ता, पंकज राजभर ,रिंकू मिश्र,बब्बन सिंह आदि ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई...