नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- एसएस राजामौली के हनुमान पर विवादित बयान से नाराज कुछ लोग उन पर सख्त ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। वानर सेना ऑर्गनाइजेशन ने हैदराबाद पुलिस में राजामौली के खिलाफ शिकायत दी है। संगठन का कहना है कि एसएस राजामौली ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है। बता दें कि एसएस राजामौली अपनी फिल्म वाराणसी के टीजर लॉन्च में कुछ टेक्निकल दिक्कत आने की वजह से फ्रस्ट्रेट थे। उन्होंने इवेंट के स्पीच में कह दिया कि उन्हें भगवान और हनुमानजी पर भरोसा नहीं है। इस बात से कई लोग भड़के हुए हैं।बयान पर भड़क गए लोग एसएस राजामौली हनुमान पर दिए बयान के चलते विवाद में घिरते जा रहे हैं। 15 नवंबर को फिल्म वाराणसी टीजर लॉन्च इवेंट में कुछ तकनीकि दिक्कत आ गई थी। इसके बाद राजामौली ने नाराजगी में कह दिया कि वह हनुमानजी पर भरोसा नहीं करते। यह इवेंट हैदराबाद ...