गुमला, सितम्बर 11 -- गुमला संवाददाता। जिले के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल पवन पुत्र हनुमान की जन्म स्थली आंजन धाम को आकर्षक और आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में प्रशासन सक्रिय हो गया है। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को आंजन धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की और पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित,स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान डीसी ने कई महत्वपूर्ण कार्यों पर जोर दिया। मंदिर परिसर में गार्डवाल निर्माण,पुरानी रेलिंग हटाकर नई स्टील रेलिंग लगाने और सीढ़ियों के चौड़ीकरण और मरम्मत का निर्देश दिया गया। परिसर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को और बेहतर बनाने पर भी विशेष बल दिया गया। साथ ही आंजन धाम स्थित गेस्ट हाउस...