नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पश्चिम विहार स्थित डीडीए मैदान में शनिवार से पांच दिवसीय हनुमान कथा का पाठ बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की ओर से किया जाएगा। इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर कुछ सड़कों से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यह कार्यक्रम 26 से 30 अप्रैल तक चलेगा। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आयोजन स्थल के आसपास व्यापक बंदोबस्त किए हैं। आयोजन स्थल के पास साई बाबा मंदिर रोड (भैरा एंक्लेव से काशीराम कट), पश्चिम विहार थाना रोड (नेशनल मार्केट से सैंट मार्क स्कूल तक) और बाहरी रिंग रोड पर रेडिसन ब्लू होटल के पास सर्विस लेन को ...