मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मैठी टोल प्लाजा के पास हनुमान कट से व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर डीएम ने रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में आनेवाले स्थानीय लोग 340 रुपए का मासिक पास बनवाकर बेरोक टोक टोल पार करें। टोल से 250 मीटर पूरब की ओर हनुमान कट से गांव के रास्ते व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक भारी वाहनों के अनाधिकृत रूप से परिचालन होने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही राजस्व की भी हानि हो रही है। शिकायत के आधार पर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया था। जांच में हनुमान कट से वाहनों के अवैध आवागमन से दुर्घटना को रोकने तथा राजस्व हानि की बात सामने आयी थी। उसके बाद डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। डीएम ने माम...