टिहरी, नवम्बर 6 -- अलौकिक अशोक वाटिका में हनुमान और सीता की भेंट के मार्मिक दृश्य को देखकर दर्शक भावविभोर हुए। बंगशील देवलसारी में आयोजित रामलीला के ग्यारहवें दिन के मंचन में अशोक वाटिका में हनुमान की सीता से भेंट के दौरान जानकी द्वारा रावण के क्रूर व्यवहार की व्यथा सुनकर दर्शकों की आंखें नम हो आई। लीला में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सीता रावत व अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कोहली ने कहा कि राम हमारा हृदय है, जानकी हमारी धड़कन और लक्ष्मण व हनुमान से हमें शक्ति और हिम्मत का संचार मिलता है। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पवनी देवी, समाज सेवी उज्जैन सिंह रावत, जयेंद्र सिंह रावत, कबूल सिंह, समिति अध्यक्ष बिजेंद्र पंवार, निर्देशक कमल किशोर नौटियाल, सचिव महावीर राणा, जयदेव गौड़, कोषाध्यक्ष महिपाल राणा, जगत राणा आदि मौजू...