लखनऊ, जनवरी 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि हनुमानजी को पतंग बना कर उड़ाना सनातन आस्था का अपमान है। यह बजरंगबली का तो अपमान है ही, दुर्भाग्य और है कि प्रधानमंत्री वाराणसी से सांसद हैं। यह वही काशी है, जहां संकट मोचन हनुमान का प्राचीन मंदिर है, जहां गोस्वामी तुलसीदास ने साधना की और जिसे सनातन परंपरा का पवित्र तीर्थ माना जाता है। काशी के सांसद द्वारा ही सनातन आस्था को मनोरंजन और कूटनीतिक तमाशे में बदल देना शर्मनाक है। भाजपा के लिए धर्म केवल सत्ता और चुनावी इस्तेमाल का साधन है। ये लोग सनातन धर्म को समझते ही नहीं हैं, क्योंकि सनातन धर्म प्रेम, शांति, करुणा, नैतिकता और न्याय का मार्ग है-न कि दिखावे, अहंकार और प्रचार का। इन मूल्यों से भाजपा का कोई वास्ता नहीं है। प्रधानमंत्री को सनातनियों से तत्काल माफी...