मिर्जापुर, मई 1 -- जिगना। क्षेत्र के बरबटा गाँव में भव्य मंदिर में हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा के क्रम में गुरुवार की सुबह कलश पूजन यात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्री राम, जय हनुमान, हर हर महादेव के जयघोष से बाजार व गाँव की गलियां गुंजायमान हो उठी। बाइक व मोटर जुलूस निकाल कर दस किलोमीटर दूर विमलेश्वर महादेव मंदिर घाट हरगढ़ में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने पश्चिम वाहिनी गंगा का पवित्र जल कलश में भर लिया। सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने गांव की गलियों में परिक्रमा किया। मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास ने बताया कि मंत्रोच्चारण के बीच विधान से अंजनी नंदन हनुमान जी की दिव्य अलौकिक संगमरमरी प्रतिमा की स्थापना किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त प्रसाद...