सुल्तानपुर, जून 21 -- सूरापुर। पूर्वांचल की ऐतिहासिक पौराणिक कालिनेमि वध स्थली विजेथुआ महावीरन धाम में शनिवार को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष दशमी/एकादशी को हनुमान जी का भव्य व अलौकिक मनोहारी श्रृंगार हनुमत भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। हनुमान जी के भव्य श्रृंगार को देखकर हर भक्त बाबा के रूप पर मोहित हो रहा था। वाराणसी के प्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ डाक्टर मदन मोहन मिश्र (मानस कोविद) के कृपा पात्र पं सूर्यदत्त पांडे शनि महाराज ने हनुमान जी का भव्य व अलौकिक श्रृंगार कर हनुमत भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। भोर से ही हनुमत भक्तों का तांता हनुमान जी की एक झलक पाने को बेताब दिखा। जैसे ही कपाट खुला हनुमान जी के जयकारों से परिसर गुंजायमान हो गया। पवन पुत्र का श्रृंगार भक्तों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। संत शनी महाराज ने बताया कि अलौकिक व भव्य श्रृं...