धनबाद, सितम्बर 3 -- झरिया, प्रतिनिधि। बनियाहीर हनुमानगढ़ी मंदिर में श्री हनुमानगढ़ी सेवा समिति की ओर से मंगलवार को हनुमान चालिसा पाठ व 11 वां महाआरती का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम बनारस से आये यज्ञाचार्य शंकर बाबा शास्त्री, पुजारी राधेश्याम पाण्डेय ने विधिवत पूजा अर्चना कराया। इसके बाद पाठ के लिए संकल्प कराया। गणेश जी महाराज की पूजा व स्तुति के साथ हनुमान चालिसा पाठ शुरू हुआ। मंगल भवन अमंगल हारि सुनहू... शाम को सामुहिक रूप से महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं व पुरूष थाली सज्जा कर शामिल हुए। जय श्री राम जय श्री राम, जय हनुमान, बजरंगबली की जयकारा लगता रहा। वीर बजरंगबली और श्री राम प्रभू की आरती की गई। जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, दिलीप भारती, अरिंदम ब...