संभल, फरवरी 17 -- मोहल्ला हनुमानगढ़ी में रविवार की सुबह नाली को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे तो इस दौरान एक महिला ने दूसरे पक्ष के पूर्व सभासद को थप्पड़ मार दिया। जबकि दोनों पक्ष कोतवाली में समझौते के लिए पहुंचे थे। हंगामा होते देख प्रभारी निरीक्षक वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों को आफिस में ले जाकर फटकार लगाई। कोतवाली के मोहल्ला हनुमानगढ़ी में करीब एक माह पूर्व सभासद व एक लेखपाल में नाली को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें पूर्व सभासद व उसके परिवार के लोगों के ने लेखपाल के साथ मारपीट कर दी थी। लेखपाल ने पूर्व सभासद के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। एक पक्ष की ओर से पथराव किया गया। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से कुछ सभ्रांत लोग पहुंच ...