बस्ती, जुलाई 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया कस्बा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में गुरुवार को एक व्यक्ति चोरी करने के मकसद से अंदर घुस गया। मंदिर के कमरे से कीमती सामान चुराने की फिराक में ही था, तभी एक मंदिर की महिला पुजारी की उस पर नजर पड़ गई। महिला पुजारी पर हमला कर उन्हें शोर मचाने से रोकता, इसके लिए पहले ही महिला पुजारी ने तत्परता दिखाते हुए मंदिर के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया। इसके बाद सूचना मंदिर के महंथ को देने के साथ ही हर्रैया थाने पर दी गई। थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह मौके पर पहुंच गए और आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। वहीं मंदिर के महंथ ने बताया कि इससे पहले भी करीब एक सप्ताह पूर्व मंद...