नैनीताल, अगस्त 9 -- नैनीताल। हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रसाद विक्रेता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, नैना गांव निवासी 55 वर्षीय धीरेंद्र सिंह मनराल हनुमानगढ़ी मंदिर के पास प्रसाद दुकान लगाकर प्रसाद बेचते थे। शनिवार को वह कुछ लोगों के साथ दुकान जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिरकर बेहोश हो गए। साथियों ने परिजनों को सूचना दी और उन्हें बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत हृदय गति रुकने हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असल कारण का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...