संभल, फरवरी 12 -- चन्दौसी इंटर कॉलेज चन्दौसी के मैदान पर सीआईसी कप इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन आज फाइनल मैच खेला गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज व सरदार सिंह इंटर कालेज के बीच मुकाबला हुआ। सरदार सिंह इंटर कालेज नरौली ने हनुमानगढ़ी इंटर कालेज हो हराकर टूर्नामेंट के कप पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जगदीश सरन सर्राफ सरस्वती इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी की पूरी टीम निर्धारित 15 ओवर में 89 रन बना कर आल आउट हो गयी। हनुमान गढ़ी की ओर से दोजेंद्र ने 30, विशाल ने 11, विकास ने 10 व आरुष ने 7 रन बनाए। जबकि नरौली के गेंदबाजों में जुबेर ने 4, रवि ने 3 तथा फरदीन, मनीष व सोहेल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरौली की टीम ने 9 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर सीआईसी ...