प्रयागराज, नवम्बर 27 -- वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर हनुमानगंज बाजार में गुरुवार रात करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीएनजी सिलेंडर ले प्रयागराज से हंडिया की ओर जा रहे एक ट्रक के सिलेंडर से अचानक गैस लीक होने लगी। राहगीरों ने देखा तो उन्होंने ट्रक के चालक को तुरंत रुकवाया। गैस रिसाव की तेज आवाज और गंध से लोग दहशत में आ गए और अपनी दुकानें छोड़कर बाहर निकल आए। गैस लीक होने के कारण जीटी रोड की दोनों लेन पर वाहनों का आवागमन भी थम गया। सूचना मिलते ही सरायइनायत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रक को भीड़भाड़ वाले बाजार से दूर ले जाया गया। जांच में पता चला कि सिर्फ एक सिलेंडर में लीकेज थी। समय रहते एक बड़ा हादसा टाल दिया गया। थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि ट्रक को रवाना कर दिया गया।

हिंदी हिन्द...