सोनभद्र, सितम्बर 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। बिजली विभाग की तरफ से मंगलवार की रात पन्नूगंज, घोरावल और शाहगंज फीडर क्षेत्र में बिजली चोरी की मिल रही शिकायतों को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान राबर्ट्सगंज नगर में विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर हनुमत सोलर के प्रोपाइटर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इनके खिलाफ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब बजे से 11:30 बजे तक अधिशासी अभियंता राबर्ट्सगंज एसबी ठाकुर के नेतृत्व में एसडीओ टाउन धर्मेंद्र सिंह, एसडीओ पन्नूगंज, शाहगंज, घोरावल द्वितीय तथा अवर अभियंता के साथ जांच की गई। टीम ने हनुमत सोलर की दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु की। एसई ने बताया कि हनुमत सोलर के प्रोपराइटर विकाश सिंह पटेल की तरफ से विद्युत चोरी करते पाया गया। वहीं ...