धनबाद, जनवरी 30 -- झरिया प्रतिनिधि झरिया के बनियाहीर हनुमानगढ़ी में गुरुवार को विशाल कलश शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय वार्षिक श्री श्री हनुमत महायज्ञ शुरू हुआ। जय श्री राम, जय श्री राम, हर हर महादेव, जय हनुमान, जय बाला जी महाराज का उद्घोष गूंजता रहा। कलश शोभा यात्रा में 1101 महिलाए व कन्याएं माथे पर कलश लेकर चल रही थी। मुख्य यजमान विपिन मिश्रा सपरिवार पूजा पर बैठे थे। जो मुख्य कलश लेकर चल रहे थे। कलश शोभा में झरिया विधायक रागिनी सिंह की पुत्री भी शामिल हुई। गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा यज्ञ मंडप से निकली। जो सुरा टांड़, फ़ु लरी बाग होते हुए पोद्दार पा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर पहुंचा। जहां पर यज्ञाचार्य शशिकांत तिवारी ने मंत्र उच्चारण का साथ जल भरनी का रसम कराया। जल भरनी के बाद कलश यात्रा चिल्ड्रन पार्क मोड़ लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड, सब्...