जमुई, अप्रैल 13 -- हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा 551 कुवांरी कन्या व महिलाओं ने उठाई कलश फोटो-9-कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं व कुवांरी कन्याएं जमुई, नगर संवाददाता नगर क्षेत्र के शाहपुर मुहल्ला में शनिवार को हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें 551 कुंवारी कन्या और महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी अमरेंद्र कुमार अत्री उर्फ खोखन ने विधिवत फीता काटकर किया। इसके पश्चात कलश शोभा यात्रा शाहपुर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से निकाली और गाजे-बाजे के साथ भाटचक, नारडीह, महिसौड़ी, अतिथि पैलेस व कचहरी चौक होते हुए कियूल नदी के हनुमान घाट पहुंची। जहां अयोध्या से आए पंडित...